नई दिल्ली,( दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। भारत सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने छह हाईकोर्टों में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। ये हाईकोर्ट राजस्थान, उड़ीसा, इलाहाबाद, गुवाहाटी, उत्तराखंड और मेघालय हैं। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट, (जिसका मूल हाईकोर्ट छत्तीसगढ़ है ) के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कुमारी न्यायमूर्ति रितु बिहारी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति चक्रधारी चरण सिंह को उड़ीसा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई को गौहाटी हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. वैद्यनाथन को मेघालय हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है