जयपुर,(दिनेश”अधिकारी”)। युवा राष्ट्रीय लोकदल राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सिंह “फौजदार ” ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर बढ़ाए गए दाम से आम जनता के साथ-साथ मजदूर किसान और बेरोजगार युवा वर्ग में भारी असंतोष बढ़ रहा है जहां एक तरफ घरेलू सिलेंडर ₹400 में सीधा उपभोक्ता को गैस एजेंसी से उपभोक्ता तक पहुँचता था, वही घरेलू सिलेंडर आज ₹900 को पार कर चुका है जो कि दैनिक आवश्यक उपभोग श्रेणी में आता है इससे आम जनता की जेब पर आर्थिक भार बढ़ गया है,साथ ही डीजल और पेट्रोल के दाम ने तो दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी डीजल-पेट्रोल परिवहन भार बढ़ने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। दिन पर दिन गरीब तो गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण कोरोना महामारी में आम जनता पहले से ही अघोषित मेडिकल आपातकाल का भी सामना कर रहे हैं ऐसी स्थिति में डीजल पेट्रोल और घरेलू सिलेंडरों की रेट को दिन पर दिन बढ़ाना आम जनता श्रमिक वर्ग बेरोजगार युवा वर्ग और किसानों के साथ सीधे-सीधे धोखा है। युवाओं में बेरोजगारी दर दिन पर दिन बढ़ रही है डिग्रियां हाथ में लेकर सरकार से नई भर्तियों की उम्मीद लगाए बैठी है, लेकिन केन्द्र सरकार नई रोजगार नीति बनाने के बजाय अपने कोष को भरने में लगी हुई है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों का रालोद प्रदेश अध्यक्ष फौजदार ने विरोध करते हुए श्रमिक किसान और गरीब बेरोजगार नौजवानों से विरोध करने की अपील की।