जयपुर, । अपने स्वाद, गुणवत्ता एवं अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रसिद्ध गुलाबी नगरी के चेन ऑफ रेस्टोरेंट एंड टेक अवे, छाबडाज ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर लिए हैं। रेस्टोरेंट प्रबंधन ने अपनी 25वीं वर्षगांठ पर मालवीय नगर स्थित अपने सबसे पहले खुले आउटलेट में बड़े ही धूमधाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें रेस्टोरेंट के डायरेक्टर धर्मेंद्र छाबड़ा, आभा छाबड़ा, विपिन अग्रवाल और नलिन छाबड़ा ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस मौके पर म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन हुआ जिसमें आने वाले ग्राहको ने स्वादिस्ट भोजन के साथ मधुर संगीत का भी आनंद लिया। रेस्टोरेंट के डायरेक्टर, धर्मेंद्र ने आगे बताया कि वर्ष 1998 में टिफिन सेंटर से शुरू हुआ ये सफर स्वाद से विश्वास का अटूट बन्धन है। छाबडाज वेज रेस्टोरेंट और फिर जयपुर का नम्बर वन वेज चेन ऑफ टेक अवे एंड रेस्टोरेंट का सफर इतना आसान नहीं था। ये सफर शुद्धता, गुणवत्ता, समर्पण, मधुर व्यवहार और संघर्ष से परिपूर्ण था। इसके लिए मैं अपने टीम मेम्बर, कर्मचारियों व अपने सम्मानीय ग्रहकों का धन्यवाद करता हूँ।

वहीं छाबडाज के डायरेक्टर, विपिन अग्रवाल ने बताया कि हम अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से ग्राहकों के बीच पिछले 25 वर्ष से अपनी एक अलग पहचान बनाने की कौशिश कर रहे हैं और समय – समय पर वैरायटी ऑॅफ फूड फेस्टिवल आयोजित कर ग्राहकों को संतुष्ट करने की भरपूर कौशिश करते हैं। वाज़िब दाम, गुणवत्ता व स्वाद के संगम का प्रतिफल कि आज हम 25वीं वर्षगांठ मना रहे है। हमारा सर्वप्रथम उद्देश्य है अतिथियों को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है।