

नई दिल्ली।बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट गुरुवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बार 46 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. कोरोना काल के बाद यात्रा शुरू होने के कारण इस बार इतनी भीड़ उमड़ी. यही वजह है कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ कारोबार हुआ. इस बार 211 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ.
देहरादून,बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट गुरुवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. वहीं कोरोना काल के बाद चार धामयात्रा की रौनक फिर से पटरी पर लौटती हुई नजर आई. चारधाम यात्रा ने इस साल कई नए कीर्तिमान बनाए. इस बार केदारनाथ और यमुनोत्री यात्रा में सिर्फ घोड़े-खच्चरों, हेली टिकट और डंडी-कंडी के यात्रा भाड़े से लगभग 211 करोड़ का कारोबार हुआ है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथनानुसार चारधाम यात्रा से उत्तराखंड के नए युग की शुरुआत हो चुकी है. चारधाम यात्रा से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है.