– स्थानीय व प्रदेश के मुद्दों पर भी खुलकर बोलेदिल्ली बीकानेर – ओम एक्सप्रेस
वैश्विक कोरोना महामारी से मंद हुई अर्थव्यवस्था को गति देने एवं उद्योग व व्यापार जगत को सम्बल प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत राशि 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज के होने वाले लाभ एवं व्यापार जगत, उद्योग जगत, किसान वर्ग एवं अन्त्योदय को मिलने वाले लाभों के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश द्वारा बीकानेर जिले के पत्रकारों के साथ पत्रकार वार्ता का आयोजन वीसी के द्वारा हुआ ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों की श्रृंखला में बीकानेर के पत्रकारों के साथ वीसी में केन्द्रीय भारी उद्योग एवम् लोग उद्यम एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा, एवं एडवोकेट अशोक भाटी शामिल हुए ।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी द्वारा 12 मई 2020 को घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान को भारत के आर्थिक विकास एवं समग्र आर्थिक उन्नयन हेतु क्रांतिकारी कदम बताया ।
अर्जुनराम मेघवाल ने आत्मनिर्भर भारत की आत्मा में वसुधेव कुटुम्बकम एवं स्वदेशी को बताते हुए बदलते वैश्विक परिदृश्य में बाहर से आ रही औद्योगिक कम्पनियों हेतु भारत में अनुकूल वातावरण देने का भरोसा दिलाया । साथ ही स्वदेशी एवं स्वावलम्बन के साथ जल, थल, नभ में नये आयाम स्थापित करने का विश्वास दिलाया ।

मेघवाल ने समाज के प्रत्येक वर्ग एवं पंक्ति में अन्तिम खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की प्रधानमंत्री की इच्छा शक्ति को करिश्माई बताया एवं चुनौतियों को अवसर में बदलने की अद्भुत शक्ति वाले नेतृत्वकर्ता के नेतृत्व में भारत के वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने का भरोसा दिलाया ।
पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 हजार करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज से लघु, मध्यम, सुक्ष्म उद्योगों, कृषि जगत, व्यापारिक जगत एवं उपभोक्ताओं को होने वाले लाभ को श्रेणीवार बताया ।
पत्रकार वार्ता में कांग्रेस द्वारा किये जा रहे कुप्रचार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मेघवाल ने कहा कि यह सियासत का वक्त नहीं है, संवेदनशील होने का समय है ।
पत्रकार वार्ता के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये स्थानीय एवं प्रदेश के मुद्दों पर भी केन्द्रीय मन्त्री अर्जुनराम मेघवाल ने मुखरता से जवाब दिया।
पत्रकार वार्ता में बीकानेर संभाग के प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रोनिक मीडिया एवं समाचार पोर्टलों के प्रतिनिधि शामिल हुए ।
पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत उपस्थित रहे ।
पत्रकार वार्ता का संयोजन भाजपा एडवोकेट अशोक भाटी ने किया ।