रिपोर्ट – कविता कवंर राठौड़
बीकानेर, । माहेश्वरी सेवा परिषद केसरदेसर जाटान द्वारा संस्कृति आर्य गुरुकुलम राजकोट और हमारा उन्नति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में केसरदेसर जाटान में शून्य से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर सोमवार को आयोजित किया गया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर 370 बच्चों ने स्वर्णप्राशन की दो-दो बूंद गटकी। वहीं ग्रामीणों को आयुर्वेदिक काढ़ा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी सेवा परिषद के संस्थापक प्रयाग चंद चांडक ने कहा कि वर्तमान दौर में स्वर्णप्राशन की महत्ता और बढ़ी है। बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से इसका नियमित सेवन करना चाहिए।

परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश चांडक ने कहा कि स्वर्णप्राशन हमारे ऋषि-मुनियों के सैकड़ों वर्षों के शोध का नतीजा है। अधिक से अधिक बच्चे इसका सेवन करें, ऐसे प्रयास हों। सरपँच रामदयाल कस्वां ने कहा कि गांव में यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक पूनम राईका, महानगर संयोजक श्रवण राईका, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डॉ. नरेश लोहिया ने विचार रखे। हमारा उन्नति संस्थान के मधु सूदन व्यास ने अब तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। केसरी चंद पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया।