-ट्रिपल फ्लैप तकनीक से चेहरे का किया री-कंस्ट्रक्शन

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल से संबद्ध आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. संदीप गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा 32 वर्षीय महिला के मुंह के लोकली एडवासं चौथी स्टेज के कैंसर का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निःशुल्क एवं सफल ऑपरेशन किया गया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि इस जटिल ऑपरेशन की लागत निजी अस्पतालों में 3 से 4 लाख रूपये आती हैं जबकि पी.बी.एम. अस्पताल में यही ऑपरेशन राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पूर्णतया निशुल्क किया गया है।

आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ एच.एस. कुमार ने कहा कि इस तकनीक के केवल कुछ केस ही लिटरेचर में रिपोर्टेड है। यह सेंटर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि यह ऑपरेशन करीब साढे़ छः घंटे चला। अब महिला को असहनीय दर्द, खून के रिसाव से राहत मिली है। बीकानेर निवासी महिला मुंह में अल्सर तथा गाल व गले में गांठ से परेशान थी, इस वजह से मरीज का खाना-पीना मुश्किल हो गया था तथा तेज दर्द से पीड़ित थी। समय के साथ बीमारी बढ़ने से मरीज के दांये गाल में छेद (औरोक्यूटेनेयस फिस्टूला) हो गया था एवं खून का रिसाव भी हो रहा था। मरीज ने पहले कीमो थैरेपी भी ले रखी थी लेकिन ज्यादा फायदा नहीं हुआ था। मरीज ने डॉ संदीप गुप्ता को दिखाया। डॉ गुप्ता को मरीज की सभी जांचे करवाने के बाद पता चला कि मुंह का कैंसर लोकली एडवांस चौथी स्टेज में था एवं शरीर के दूसरे अंगों में नहीं फैला था। मरीज की तकलीफ को देखते हुए सर्जरी का निर्णय लिया गया।

-500 से ज्यादा कमांडो ऑपरेशन

डॉ संदीप गुप्ता ने बताया कि अब तक के किये गये 500 से ज्यादा कैंसर के मुंह के कैंसर के कमांडो ऑपरेशन में से यह ऑपरेशन अधिक चुनौतीपूर्ण था, जिसमें ट्यूमर, रिसेक्शन के साथ चेहरे का पुनःनिर्माण जटिल था। अब तक किये गये अधिकतर ऑपरेशन में सिंगल फ्लैप व कुछ ऑपरेशन में डबल फ्लैप के साथ चेहरे का पुनःनिर्माण किया गया है।

इस मरीज में ऑपरेशन द्वारा कैंसर ग्रसित मुंह, गाल व गले की गांठों को निकाला गया एवं सिंगल स्टेज ट्रिपल फ्लैप तकनीक से चेहरे का पुनःनिर्माण किया गया जिसमें सर्वाइकल प्लेटिस्मल फ्लैप, डेल्टोपेस्टोरल फ्लैप, पेक्टोरलिस मेजर मायोक्यूटनेस फ्लैप को लेकर चेहरे व गले का पुनःनिर्माण किया गया। मरीज का ऑपरेशन दस दिन पूर्व किया गया, मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं रोगमुक्त है।

-मुंह के कैंसर के आंकड़े
भारत में सभी तरह के कैंसर का लगभग एक तिहाई हिस्सा मुंह के कैंसर है। देश में मुंह के कैंसर से पीड़ित मरीजों की संख्या एक लाख के पार हैं इस बीमारी से रोजाना 5 लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

-इस टीम का रहा विशेष सहयोग*)
ऑपरेशन टीम में कैंसर सर्जन डॉ. सदीप गुप्ता के साथ डॉ. सीमा गांधी, डॉ सुमित, डॉ. नियासी, डॉ. निवेश, नर्सिंग स्टाफ में महेन्द्र, रविन्द्र, विकास, ओ.टी. इंचार्ज संतोष तंवर, कृष्णा स्वामी, शाईनी पीटर एवं अटेन्डेट बाबू एवं संजय का ऑपरेशन के दौरान विशेष सहयोग रहा।