– कैप्टन चौधरी के शहादत दिवस पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस ) । शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी ने देश की रक्षा करते हुए प्राण न्यौछावर किए। उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। कैप्टन चन्द्र चौधरी के 19वें शहादत दिवस पर उनके मूर्ति स्थल पर पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने यह शब्द कहे। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने कहा कि हर व्यक्ति जीवन में देश व समाज के लिए कुछ करे। यही शहीदों को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कहा कि शहीद ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, रिटायर्ड ब्रिगेडियर एन एल वर्मा, कर्नल मोहनसिंह, रिटायर्ड कर्नल हेमसिंह शेखावत, सैनिक कल्याण अधिकारी बीकानेर,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवलाल गोदारा, नोखा केआत्माराम तर्ड़, रेसला प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल सियाग सहित बीकानेर कृषि मण्डी के व्यापारी व दूर दराज गांवों सहित शहर से भी बड़ी संख्या में लोगों ने आकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद को श्रद्धांजलि के दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया। शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा पर शहीद वीरांगना शारदा चौधरी व शहीद के पुत्र सिद्धार्थ चौधरी ने माल्यार्पण किया।