जोधपुर।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत भारतीय रेल द्वारा रेल कौशल विकास योजना का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2021-22 के लिए कैरिज कार्यशाला जोधपुर में तीन सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में वेल्डिंग, फिटर, मशीनिष्ट एवं इलैक्ट्रिशियन ट्रेड में प्रति बैच 20 परीक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर होगी तथा इस प्रशिक्षण के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु के हाई स्कूल पास युवक एवं युवतियां पात्र होंगे। यह प्रशिक्षण पूर्णत: निःशुल्क होगा किंतु प्रशिक्षुओं को अपने रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं को करनी होगी। आवेदन रेल कौशल विकास योजना की वेबसाइट www.railkvy.indianrailways.gov.in पर किया जा सकता है।