

नागौर। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को नागौर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मोदी @ 20 प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन रखा. इस दौरान प्रेस वार्ता में उन्होंने कांग्रेस और आप पार्टी पर जमकर हमला बोला. साथ ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हमें विधायक खरीदने की आवश्यकता नहीं ।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में घोटाला हुआ है. उनकों डर लग रहा है कि आने वाले समय वे जेल जाएंगे. इसीलिए वह अब देश को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं. जांच के दायरे में चाहे अरविंद केजरीवाल हों या फिर राहुल गांधी हो, यदि देश का कोई भी बड़ा नेता दोषी है तो उस पर कार्रवाई होगी ।