इंदौर। कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के एक आरोपित आदिल खान को भंवरकुआं थाना पुलिस ने टोंक(राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने जीजा मंजूर के साथ दुष्कर्म कर पीड़िता का वीडियो बना लिया था। आरोपित ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 30 हजार रुपये भी ले लिए थे।

भंवरकुआं थाना पुलिस के मुताबिक छात्रा ने अप्रैल में शिकायत दर्ज करवाई थी। आदिल से एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। दोनों में परिचय हुआ और एक दूसरे के नंबर साझा कर लिए और बात शुरु हो गई। आदिल ने शादी का झांसा दिया और छात्रा से शारीरिक संबंध बना लिए। पीडि़ता ने कोर्ट में दर्ज करवाए बयानों में बताया कि दुष्कर्म में उसका जीजा मंजूर भी शामिल था। आरोपितों ने कार में उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया था बदनाम करने की धमकी देकर उससे 30 हजार रुपये भी ले लिए थे। मंगलवार को पुलिस ने आदिल को टोंक से गिरफ्तार कर लिया। मंजूर की श्योपुर में तलाश की जा रही है।

You missed