बीकानेर।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बीकानेर टीम ने आज यहां एक निजी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य और लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ लिया।
एसीबी के निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि परिवादी छात्र की शिकायत पर ट्रेप की यह कार्रवाई की गई है। इसमें मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी एमएन नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अनीश अली और गंगाशहर निवासी कॉलेज के लिपिक मनीष बडगूजर को पकड़ा गया है। रिश्वत की राशि लिपिक मनीष की पेंट से बरामद की गई है। उसने यह राशि प्राचार्य के कहने पर लेना स्वीकार किया है। रिश्वत की राशि बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के दो छात्रों से दस-दस हजार रुपए डोनेशन के रूप में मांगी गई थी। एसीबी की कार्रवाई में एक छात्र से दस हजार रुपए लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया।