जयपुर।जयपुर के कोटपूतली इलाके में मंगलवार को सुबह दो बदमाशों ने ई कॉमर्स कंपनी के एक डिलीवरी ऑफिस से 4 लाख रुपए लूटकर ले गए। बदमाशों ने इस वारदात को आज सुबह करीब 6 बजे अंजाम दिया। वारदात के समय ऑफिस में एक सेल्समैन ही था। जिसे बदमाशों ने बंदूक दिखाकर पहले तो डराया और उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। घटना के बाद बदमाश ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ गए और उसकी रिकॉर्डिंग से संबंधित उपकरण भी अपने साथ ले गए।

पुलिस ने बताया कि घटना दिल्ली बाइपास पर लक्ष्मीनगर मोड़ पर बने ओमकार प्लाजा में बने इंस्टाकार्ट सर्विस प्रा.लि. के ऑफिस में हुई। जहां ऑफिस में मौजूद सेल्समैन संजीव शर्मा सुबह-सुबह ऑफिस पहुंचा। वहां साफ-सफाई का काम कर रहा था। सुबह करीब 6 बजे दो बदमाश आए और संजीव की कपनटी पर रिवॉल्वर तान दी। घबराहट में सेल्समैन कुछ बोल भी नहीं सका कि तभी उसे कोई नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे 4 लाख रुपए नकद ले गए। साथ में ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग वाली हार्डडिस्क भी साथ ले गए, ताकि घटना से जुड़ा कोई सबूत पुलिस के हाथ न लग सके।

डेढ़ घंटे बाद आया होश और पुलिस को किया सूचित

बेहोश हुए सेल्समैन को करीब डेढ़ घंटे बाद होश आया। होश में आने के बाद उसने पुलिस और आस-पास के लोगों को सूचना दी। सूचना पर कोटपूतली थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, एडिशनल एसी रामकुमार कस्वा और डिप्टी एसपी दिनेश यादव मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सेल्समैन से सारी वारदात के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने ऑफिस के आस-पास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।