• सोनी और कलर्स टेलीविजन पर एक साथ कई शो रिलीज
  • राजस्थानी और भोजपुरी फिल्मों से हुई शुरुआत

कोटा,( रवि सामरिया)।फैशन और ग्लैमर की दुनिया में अपने टेलेंट का जलवा बिखेरेंगे वाली राजस्थान के कोटा शहर निवासी रीता शर्मा ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। रीता टीवी पर अलग-अलग चैनल में कई सीरियल्स में अपनी प्रतिभा का कौशल दिखा रही है। रीता पूर्व में सौंदर्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश में अपना सफलता का परचम फैला चुकी हैं। रीता ने मिस इंडिया यूनिवर्स ईस्ट 2018 सौंदर्य प्रतियोगिता सहित बुल्गारिया में भारत का प्रतिनिधि कर मिसेज क्लासिक गैलेक्सी 2019 एवं मैसेज इंडिया पेसिफिक 2019 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है। अभिनेत्री रीता शर्मा शादी से पहले भी कई शॉर्ट फिल्म और भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वर्तमान में रीता मुंबई में रहकर बॉलीवुड एवं टीवी इंडस्ट्री में अपना अभिनय दिखा रही है। अभिनेत्री रीता कई जाने-माने चैनल सोनी टीवी और कलर्स से जुड़कर कार्य कर रही है। रीता आज एक सफल अभिनेत्री के रूप में कुमकुम भाग्य, किस्मत की लकीरों पर, स्वराज्य, पुष्पा इंपॉसिबल, इमली एवं सुहागन जैसे सीरियल में अपनी बेहतरीन एक्टिंग कर रही है। रीता शर्मा को निरन्तर एक के बाद एक सिरियल और फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं।

रीता शर्मा ने बताया कि किसी भी टीवी शो के किरदार के लिए कलाकार को काफी मेहनत करनी पड़ती है। रीता आज अपनी सफलता के पीछे सबसे बड़ा योगदान अपने पति जितेंद्र शर्मा का मानती है। रीता के पति पेशे से कोटा में शिक्षक और एक टेलेंट शो प्राइवेट कंपनी के प्रबंधक भी है। रीता सोनी, कलर टीवी चैनल आधारित पारिवारिक सीरियल में अलग-अलग रोल अदा कर रही हैं। रीता किसी में डॉक्टर तो किसी में क्रांतिकारी के रूप में नजर आ रही है। सीरियल कुमकुम भाग्य और सुहागन मैं बहू, बेटी या परिवार के मुख्य सदस्य के रूप में अहम रोल कर रही है। वे कहती हैं कि फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करना बिल्कुल अलग है। फिल्म में एक वक्त होता है जब आपको एक प्रोजेक्ट पूरा करना होता है, वहीं टीवी शो में एक कलाकार के लिए काम करना सबसे मुश्किल टास्क है। क्योंकि यहां 17 घंटे तक भी आपको शूटिंग करना होती है।

रीता शर्मा ने बताया कि अब तक उनके परिवार से कोई भी लड़की मुंबई मैं ग्लैमर जगत की दुनिया तक नहीं पहुंची इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा। इनके पति जितेंद्र शर्मा और इनके दोनों बच्चे पूरा सपोर्ट करते हैं अभी फिलहाल रीता मुंबई में ही शूटिंग कर रही हैं। रीता ने राजस्थानी मूवी टाइगर ऑफ राजस्थान में भी अभियन दिया है। यह फिल्म सितंबर माह में प्रदर्शन के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी। रीता के इस कामयाबी से उनके समर्थकों में खुशी व्याप्त है।