– कोचिंग नगरी में दिखे फैशन के जलवे, ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न

– कोटा डोरिया के साथ किया केटवॉक, पारम्परिक परिधानों में झलकी राजस्थानी संस्कृति

कोटा, । ग्लैमर इंडिया द ड्रीम मेकर्स के द्वारा आयोजित मिस ग्लैमर राजस्थान-2023 का ग्रांड फिनाले बूंदी रोड स्थित एसजीएन गार्डन पर आयोजित किया गया। शो के दौरान कोचिंग नगरी में फैशन के जलवे देखने को मिले। रुप सौंदर्य का जादू देर रात तक चलता रहा। ग्लैमर इंडिया दी ड्रीम मेकर्स के निदेशक रीता शर्मा व डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शो को तीन भागों में बांटा गया था। जिसमें मिस ग्लैमर राजस्थान-2023 केटेगरी में श्रन्या श्रीवास्तव विजेता रही। वहीं जयपुर की रानी शाह प्रथम रनर अप व जयश्री ग्रोवर द्वितीय रनर अप रहीं। मिस्टर ग्लैमर राजस्थान-2023 केटेगरी के विजेता कोटा के प्रबल पारेता रहे यह पेशे से एक निजी कोचिंग में फिजिक्स के अध्यापक भी है। वहीं मयंक जैन प्रथम रनर अप, जावेद खान सेकंड रनर अप रहे। इसके अलावा मिसेज़ केटेगरी में जयपुर की प्रियंका मीणा विजेता रही। वहीं कल्पना सोलंकी प्रथम रनर अप व पूजा झाम सैकंड रनर अप रही। शो के दौरान कार्यक्रम सहयोगी पार्टनर्स का सम्मान प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

शो के दौरान प्रिंस कैटेगरी में बच्चों ने भी रैंप पर फैशन के जलवे दिखाए। जिसमें वीर शर्मा विजेता बने। वहीं उदयपुर के अहमद रजा फर्स्ट रनर अप व गोरांश सेकंड रनर अप रहे। प्रिंसेस ग्लैमर राजस्थान -2023 कैटेगरी में उदयपुर की दिव्या मोदी विजेता बनी। इसके साथ ही आन्या पंचोली फर्स्ट रनर अप व युक्ति भारद्वाज सैकंड रनर अप रहे। मंच पर 5 से 9 साल से तक के छोटे बच्चों ने भी सधे कदमों से आत्मविश्वास दिखाया। जिसमें प्रिंसेस में प्रार्थना विजेता रही। पूर्वी और श्रेया नामदेव रनर अप रही। शो में एक्ट्रेस और मिसेज क्लासिक गैलेक्सी की विजेता रीता शर्मा, मिसेज इण्डिया रॉयल ब्यूटी 2019 की विजेता शैव्या माहेश्वरी, गोल्ड जिम रोहिताभ सोनी, हिमांशु अरोड़ा, टीना खन्ना जूरी मेंबर थे। मिसेज़ इंडिया यूनिवर्स टाइटल विनर अरीता श्रीवास्तव, जयेश पाटिल, चिंटू खान, सिमरन कृपलानी, प्ले बैक सिंगर चित्रा सोनी, म्यूजिक डायरेक्टर व एंकर निषेध सोनी, सूचना इंडिया टीवी न्यूज से कोटा ब्यूरो चीफ जेबा पटेल और मीडिया हाउस के प्रतिनिधि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे।

इससे पहले मॉडल्स ने म्युजिक की धुनों पर लाइट, कैमरा के सामने जादू बिखेरा। मॉडल्स ने कोटा डोरिया के साथ पारम्परिक परिधानों में कदमताल कर राजस्थानी संस्कृति का परिचय कराया। वहीं ब्राइडल वेडिंग परिधानों में सजी मॉडल्स ने केटवॉक करते हुए वैवाहिक सीजन के लिए नई रेंज प्रस्तुत की। इस दौरान रैम्प पर ब्राइडल, केजुअल, पार्टी वियर के साथ लेटेस्ट ट्रेंड के परिधानों को प्रदर्शित किया गया था। जिसमें विविध संस्कृतियों की छटा दिखी। मिसेज इंडिया प्रीती मीणा के द्वारा खादी से बने परिधानों की छटा बिखेरी गई। निदेशक रीता शर्मा व डॉ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलों और विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभागियों आए थे। फिनाले 3 चरणों में सम्पन्न हुआ। जिसमें पहला इंट्रोडक्शन राउंड, दूसरा इंडो वेस्टर्न राउंड व अंतिम क्वेश्चन आंसर राउंड थे। प्रतियोगिता में विजेता का चयन ट्रेडिशनल एवं टैलेंट डाउन तथा क्वेश्चन आंसर राउंड के आधार पर किया गया। आयोजकों द्वारा सभी सहयोग एवं सदस्यों का आभार अभिनंदन व्यक्त किया। इस मौके पर नेत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाइन इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ कुलवंत गौड ने शो के मंच से बताया कि नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए मिसेज रीता शर्मा को फाउंडेशन का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।