

चेचट पुलिस को मिली बडी सफलता: मोटरसाईकिल चोर गिरोह का खुलासा, दो मुल्जिम गिरफतार,नौ मोटर साईकिल बरामद
कोटा,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। जिले की चेचट थाना पुलिस ने शनिवार को दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 09 मोटरसाइकिलें बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों वाहन चोरों ने थाना चेचट, रावतभाटा व थाना अन्नतपुरा व अजमेर में रूपनगढ थाना क्षेत्र से मोटर साईकिल चोरी करने की वारदाते कबूल की है। जिनसे गहनता पूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है और भी वारदातों के खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है।
ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की घटनाओं के खिलाफ कार्रवाई हेतु सर्किल स्तर पर टीमें गठित की गई है। इसी क्रम में शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व सीओ रामगंज मंडी एन प्रवीण नायक के निर्देशन में थानाधिकारी चेचट राजेंद्र प्रसाद मीणा की टीम ने वाहन चोर शोभाराम वैष्णव पुत्र रघुनाथ (21) तथा ज्ञाना राम गुर्जर पुत्र श्योजी (20) निवासी अमर कुआं थाना अनंतपुरा जिला कोटा शहर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की नौ मोटरसाइकिल बरामद की है।


————
पेट्रोल पंप के पास हथियार लेकर खड़ा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,
एक अवैध देसी कट्टा बरामद
कोटा ,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। खतौली रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हथियार लेकर खड़े एक हिस्ट्रीशीटर को थाना इटावा पुलिस ने एक अवैध देसी कट्टे सहित गिरफ्तार कर लिया। बदमाश संभवत किसी वारदात के लिए वहां खड़ा था,जिसे पुलिस ने घटना से पहले ही दबोच लिया। गिरफ्तार चिंटू उर्फ सुरेश मीणा पुत्र बाबू लाल थाना क्षेत्र के केशवपुरा गांव का रहने वाला है तथा थाना इटावा का हिस्ट्रीशीटर है।
कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी इटावा रामविलास मीणा मय जाब्ता द्वारा खातौली मोड़ पर यह कार्रवाई की है।
एसपी सागर ने बताया कि शुक्रवार को थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी दौरान खातोली रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक खड़े संदिग्ध चिंटू उर्फ सुरेश को चेक किया तो उसके पास अवैध देसी कट्टा मिला। जिसे जप्त किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वह किस उद्देश्य से हथियार लेकर खड़ा था ओर यह हथियार उसने किससे ओर कहाँ से प्राप्त किया।


———-
शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 11 मोटरसाइकिल बरामद
झालावाड़,(दिनेश शर्मा”अधिकारी”)। थाना सदर पुलिस ने बाईक चोरी की वारदात का खुलासा कर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त राजू कंजर पुत्र बहादुर (27) डेरा कंजरान बिरिया खेड़ी कलां थाना सदर का रहने वाला है।
झालावार एसपी मोनिका सेन ने बताया कि पूछताछ में राजू कंजर ने थाना सदर क्षेत्र के अलावा रायपुर, रामगंजमंडी, पिडावा व बूंदी जिले में मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातें कबूल की है। जिससे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। राजू कंजर आदतन सक्रिय अपराधी है, जिसके विरुद्ध चोरी, नकबजनी, लूटपाट जैसे 15 गंभीर आपराधिक प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज हैं।
एसपी मोनिका सेन ने बताया कि दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की इन घटनाओं का खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के सुपरविजन व सीओ अमित कुमार आईपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी राम लक्ष्मण व थाना सदर से विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिए अथक प्रयास कर आसूचना संकलन से शुक्रवार को चोरी की वारदात में शामिल अभियुक्त राजू कंजर को गिरफ्तार कर लिया।
———–
