कोटा सिटी एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि एसआई रामस्वरूप को रॉयल सनसिटी में जाहिद हुसैन के मकान में क्रिकेट सट्टे की सूचना मिली। इस पर बोरखेड़ा थानाधिकारी विनोद कुमार व उद्योग नगर थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह जाप्ते समेत मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने क्रिकेट सट्टा की खाईवाली करते हुए बोरखेड़ा के त्रिवेणी आवास निवासी महेन्द्र सिंधी, विज्ञान नगर निवासी उमेश सिंधी, कुन्हाड़ी निवासी पवन, बजरिया निवासी आशिफ, सब्जीमंडी निवासी मुकेश सुनार व बोरखेडा़ निवासी कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से 7 करोड़ 50 लाख रुपए का हिसाब, क्रिकेट सट्टे के उपकरण, 16 मोबाइल से जुड़ा हुआ मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफ केस, एक एलईडी टीवी, एक लैपटाप, पेन ड्राइव, 13 मोबाइल फोन एक सेटअप बॉक्स, 2 रिमोट, एक केल्कुलेटर, एक डोंगल, हिसाब-किताब की पर्चियां, इलेक्ट्रिक चार्जर बोर्ड एवं एक कार व 5 दुपहिया वाहन जब्त किए। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।