– मुहिम चलाकर संस्था सिखा रही कुत्तों से बच्चों को काटने का बचाव
– पशु क्रूरता बढ़ती जा रही है हमें इनके अस्तित्व को समझना होगा : सोनल गुप्ता

कोटा। जीएसएम स्क्वाड संस्था बेजुबानों के प्रति शहर में जागरूकता फैलाने का काम कर रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को डकनिया रोड स्थित एस आर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय पशु संरक्षण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, छात्र, अभिभावक व समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की संस्था संस्थापक सोनल गुप्ता ने बताया कि शहर में दिन प्रतिदिन पशु क्रूरता बढ़ती जा रही है। जितनी परेशानियां बेजुबानों की वजह से हो रही है उससे कही ज्यादा परेशान ये बेजुबान इंसानों की वजह से हैं। फर्क इतना है कि ये किसी से जाके कह नही सकते है। इंसान इन्हे मारते है तो ये अपने बचाव में नुकसान करते है। हमारी संस्था ने मुहिम चलाई हैं। जागरूकता फैलाने की, किस तरह से कुत्तों के काटने की समस्या को कम किया जा सकता है। हमे इनके अस्तित्व के महत्त्व को समझना होगा। शहर में लगातार पशुओं मवेशियों की वजह से परेशानियों की शिकायते आ रही है वही दूसरी तरफ इस मुहिम के अंतर्गत संस्था टीम के सदस्य शहर के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज में जाकर बेजुबानों के हाव-भाव, व्यवहार को समझना उनसे प्यार करना और काटने से बचाव के उपाय सब सिखा रहे है।

– जन जागरुकता के लिए हेल्पलाइन नंबर और प्रतियोगिताएं आयोजित :
संस्था की ट्रस्टी महिमा गुप्ता ने बताया साथ ही हम बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए बेजुबानों से संबंधित प्रतियोगिता भी करते है और जीतने वाले को उपहार भेंट करते है। मुहिम का उद्देश्य यदि बचपन से ही बच्चो को बेजुबानों के साथ प्यार से रहना सिखाया जाएं और उनका डर दूर कर किया जाएं तो शहर में आए दिन हो रहे कुत्तों का बच्चो को काटने की समस्या से काफी हद तक निजात पाया जा सकता हैं। इस मुहिम का काफी अच्छा समर्थन मिल रहा है। जिला प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और बच्चो के अभिभावकों द्वारा भी इस मुहिम की सराहना की जा रही है। संस्था द्वारा इसी क्रम में मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 90248-99790 सूचना हैं की कोई भी अपने स्कूल, सोसाइटी, इलाके में कही भी जनचेतना सेमिनार करवाना चाहता है या इस मुहिम से जुड़ना चाहते है तो हमे संपर्क कर सकते है।