बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )।पारीक चौक निवासी एक परिवार कोडमदेसर भैरुंजी के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट करते हुए गलत काम करने का प्रयास किया।

परिवार ने 10 से 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ नाल पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार पारीक चौक का एक परिवार पैदल कोडमदेसर भैरूंजी दर्शन गए थे। देर रात जब परिवार के सदस्य वापस बीकानेर लौट रहे थे तब पानी की बोतल लेने के लिए एक ढाबे पर कार को रोका गया। जहां 10-12 बदमाश खाना खा रहे थे और शराब पी रहे थे।

महिला का पति और उसका दोस्त कार से नीचे उतरे तो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उन्हें धमकाया और मारपीट की। बदमाश कार में घुस गए और उसमें बैठी महिला व नाबालिग लडक़ी से अश्लील हरकत की और दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को राउंड अप कर लिया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

You missed