इस लिहाज से यहां के पुलिस कर्मियों के इस संक्रमण मे आने का अंदेशा अन्य इलाकों के मुकाबले ज्यादा है इसके चलते शहर के तीन भामाशाह आगे आए है और उन्होंने स्व प्रेरणा से कोतवाली थाने मे सैनिटाइजेशन मशीन लगवाई है. इस मशीन में बीच मे एक पैडल लगा है जैसे ही कोई व्यक्ति उस पैडल पर पैर रखेगा तो महज 5 सेकेंड से लेकर 10 सेकेंड में यह मशीन पूरी तरह से उस व्यक्ति को सैनिटाइज कर देगी।कोरोना से बचाव में लगे प्रथम पंक्ति के योद्धाओं की मदद के लिए युवा व्यवसायी विनोद सुथार,कैलाश सुथार, मनोज सुथार की ओर से सिटी कोतवाली में यह सैनिटाइजेशन मशीन लगवाई है मशीन को लगाने वाले विनोद ने बताया कि पूरे भारत के लोग फूल बरसा कर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर रहे है हमने इनकी सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए इस सैनिटाइजेशन मशीन को यहाँ लगाने तय किया।सैनिटाइज करने के लिए यह जिले की दूसरी मशीन है. इससे पहले कोटगेट थाने मे इसी तरह की मशीन लगाई जा चुकी है।कोरोना के खिलाफ युद्ध मे महती भूमिका निभाने वाले प्रथम पंक्ति के योद्धाओं के लिए भामाशाहों की इस पहल को स्थानीय लोग भी खूब पसंद कर रहे है।