दौसा, राजकीय चिकित्सालय दौसा में सोमवार को कोहरा सिक्योरिटी सर्विस ने गार्ड्स का कार्यभार संभाला। जिनके डाईरेक्टर मनोहर सिंह राठौर ने बताया कि गार्ड्स अनुशासन व ईमानदारी के साथ हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार व पूर्व जिम्मेदारी के साथ सुरक्षा दी जाएंगी। जवानों के लिए आपसी तालमेल के लिए वॉकी टॉकी सेट उपलब्ध करवाये । जिला अस्पताल में प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी ने सुरक्षा के इंतजाम अब अपने हाथों में ले लिया।

जिला अस्पताल के मुख्य गेट से लेकर वार्डों और ऊपरी मंजिल में सुरक्षा गार्ड तैनात रहे

जिला-प्रशासन ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार को एजेंसी द्वारा सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए गार्डो की तैनाती कर दी। अब आगे से अस्पताल परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी इन गार्डों के ऊपर रहेगी। गार्डों की मॉनिटरिंग के लिए कंपनी ने एक सुपरवाइजर भी रखा है जो गार्डों की ड्यूटी समय से लेकर कामकाज पर नजर रखेगा। जिले में सुरक्षा के लिए किसी व्यापारी को भी व्यक्तिगत रूप से एक दिन के लिए गार्ड उपलब्ध करवाई जाएगी ।

जिला अस्पताल में कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टरों और स्टाफ से मारपीट जैसी घटनाएं हो चुकी अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पर्याप्त सुरक्षा गार्ड होने से ऐसी घटनाओं पर अब विराम लगेगा। वहीं डॉक्टर और स्टाफ भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगे। इस दौरान कंपनी के डाईरेक्टर राठौर ने बताया कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक…. गार्ड्स तैनात रहेंगे। इस तरह 24 घंटे अस्पताल में गार्ड्स निगरानी करेंगे। इसमें मुख्य गेट के अलावा ओपीडी,ईमरजैसी सर्जिकल वार्ड मेडिकल वार्ड के अलावा ऊपरी मंजिल में भी गार्ड मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवराम मीणा आदि मौजूद रहे।