बीकानेर, 20 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जनजाग्रति के लिए अनेक सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। इस श्रृंखला में शुक्रवार को मुक्ति संस्था द्वारा प्रकाशित पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकना वैश्विक चुनौती है। इसके लिए डब्ल्यूएचओ से लेकर केंद्र और राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सतर्कता रखी जा रही है। आमजन से पूर्ण सावधानी रखने की अपील की गई है तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाओं चाक चौबंद हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनौती से निपटने के लिए मुक्ति संस्था जैसे सामाजिक संस्थाओं की पहल सराहनीय है।
आज इस बात की आवश्यकता है कि यह संस्थाएं अपने प्रयासों से आमजन में जागृति लाए।
गौतम ने कहा कि आमजन बार-बार हाथ धोते रहें। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें तथा खासी-जुकाम के लक्षण होने पर चिकित्सक की सलाह लें।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कहा कि कोई भी कोरोना संक्रमण के सम्बंध में भ्रामक अफवाहें नहीं फैलाएं, सामाजिक संस्थाएं इस दिशा में भी जागरूकता के प्रयास करें। ऐसे मामलों में पुलिस पूर्ण गम्भीरता से कार्यवाही कर रही है।
शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए केंद्र सरकार की एडवाइजरी और राज्य सरकार के निर्देशों की अक्षरशः पालना की जा रही है।
मुक्ति संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने बताया कि चुनौती के समय में संस्था जिला प्रशासन के साथ है। उन्होंने बताया कि इन पोस्टरों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचारित किया जाएगा। इस दौरान आमजन को जागरूक किया जाएगा। हर्ष ने कहा कि राजस्थान सरकार सक्रिय होकर काम कर रही है और हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा इस संकट के समय कोरोना वायरस के संबंध नियमित रूप से कार्यवाही कर रहे हैं जिसमें जनता को सहयोग करना चाहिए ।
मुक्ति संस्था के सचिव कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि पोस्टर में कोराना संक्रमण से बचने के उपाय, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ हेल्पलाइन के नम्बर सहित आवश्यक जानकारी संकलित की गई है।
मांगीलाल भद्रवाल, विष्णु शर्मा आदि मौजूद रहे।