-मुकेश पूनिया-
बीकानेर। कोरोना आपदा के संकटकारी हालातों में कफ्र्यू और लॉकडाउन के पहले चरण का लंबा दौर लोगों ने घरों में बैठकर इस उम्मीद में निकाल दिया किया जनमानस को महामारी से बचाने के लिये शासन प्रशासन और पुलिस की ओर से किये जा रहे बंदोबश्त नाकाम ना हो जाये। बीकानेर के लोगों की यह उम्मीद अब तक सफल साबित हुई है। पिछले चार दिनों से जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है,बल्कि जो लोग संक्रमित हुए थे उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आ रही है। बुधवार की सुबह जिले के एक बार फिर राहत भरी खबर सामने आई है। यहां 12 कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमएचओं डॉ.बीएल मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर में लगातार चार दिनों से कोई कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। मंगलवार को 136 रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी। ऐसें में बीकानेर के आमजन को उम्मीद है कि जिले में एक भी संक्रमित केस सामने नहीं आने की वजह से आगामी एक दो दिनों में कफ्र्यू और लॉकडाउन में कुछ राहत मिल सकती है। साथ ही कुछ सरकारी कार्यालय भी शुरू हो सकते हैं। बताया जाता है कि प्रदेश के जिलों को श्रेणीवार बांटा गया है। वहीं जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम का कहना है कि शासन के जो भी निर्देश मिलेंगे आगे की कार्रवाई निर्देशानुसार की जाएगी। हालांकि उन्होंने जिले के लोगों को राहत की बात यह कही है कि पिछले चार दिनों से जिले में संक्रमित केस सामने न आना यह एक बड़ी उपलब्धि है।

यह भी खबर है कि बीकानेर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र का दायरा भी गुरूवार से कुछ कम होने की संभावना है। अभी जिन इलाकों में महाकफ्र्यू के हालात हैं, वहां से जुड़े काफी क्षेत्रों में ढील दी जा सकती है। हालांकि अभी तक इस संबंध में रिपोर्ट्स ली जा रही है। संक्रमित लोगों से जुड़े लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है, लेकिन अधिकांश को क्वारंटाइन भी कर रखा है, जिनकी जैसे-जैसे रिपोर्ट आएगी,उन्हें क्वारंटाइन से छोड़ा भी जा सकता है। अभी पांच सौ से अधिक लोगों को क्वारंटाइन के लिए रखा हुआ है, जिनकी सेंपलिंग हो रही है। जानकारी में रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण शहर के कोटगेट, नयाशहर, कोतवाली, सदर और गंगाशहर थानाक्षेत्रों में कफ्र्यू है, जिसमें कोतवाली और कोटगेट क्षेत्र का बड़ा इलाका कफ्र्यू में आता है। गंगाशहर में युवके परिजनों की नेगिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है तो रानीसर बास में ठहरे दो युवकों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद यहां भी हालात में सुधार है। लगातार नेगिटिव रिपोर्ट आने की वजह से कफ्र्यू के दायरे को कम करने पर विचार शुरू हुआ है। इस संबंध में संबंधित थानों से भी रिपोर्ट मांगी गई है।