त्रिवेणीगंज(सुपौल)-ओम एक्सप्रेस।चुनाव में बड़े-बड़े वादे करने वाले सांसद अब लापता हो गए हैं। संक्रमण के इस काल में जब लोगों को जनप्रतिनिधियों की आवश्यकता थी तो वह कहीं ढूंढे नहीं मिल रहे और उनके फोन भी उठने बन्द हो गए है।
ऐसा हम नहीं बल्कि खुद सुपौल की जनता कह रही है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सुपौल लोकसभा के सांसद दिलेश्वर कामेत और को तो क्षेत्रीय जनता ने सोशल मीडिया पर लापता घोषित कर दिया है। ट्विटर फेसबुक व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लिख रहे हैं कि क्या से क्या हो गया सांसद लापता हो गया हैं।
सांसद को सोशल मीडिया पर लापता घोषित करने वालों का कहना है कि वह पिछले कई महीनों से जनप्रतिनिधियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। बार-बार संपर्क करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो मजबूर होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने सांसद और को लापता लिखना पड़ा। लोगों का कहना है कि हालात बेहद खराब हो चुके हैं अफसर और जनप्रतिनिधि तक फोन नहीं उठा रहे। लोगों को कहीं से भी मदद नहीं मिल रही। ऐसे में जिन जनप्रतिनिधियों को हमने चुना था और जिन्होंने हमारे साथ चुनाव में बड़े-बड़े वादे किए थे आज संकट के दौर में वह भी गायब हैं।