Corona Virus

– सबसे ज्यादा जोधपुर में 17 मौत
जयपुर।प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को 12201 कोरोना पॉज़िटिव केस दर्ज किए है। वही कोरोना से 64 लोगों की मौत हुई है। जोधपुर में सर्वाधिक 17 लोगों की मौतें हुई है। कोटा में 10, जयपुर में 9, उदयपुर में 7, बीकानेर, दोसा और अलवर में 2-2, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद , सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में 1-1 मौत हुई है।
जयपुर में 1875, जोधपुर में 1545, उदयपुर में 932 कोटा में 1382, अलवर में 650, भीलवाड़ा और सिरोही में 475, अजमेर में 439, बीकानेर में 401 पॉज़िटिव मिले हैं। प्रदेश में यह 9 जिले हाई रिस्क बने हुए हैं।
डूंगरपुर में 355, पाली में 340, बारां में 255, दौसा में 244, चित्तौड़गढ़ में 214, चूरू में 205, सीकर में 288, धौलपुर में 202, नागौर में 185, टोंक में 175, हनुमानगढ़ में 141, झुंझुनू में 138, बूंदी में 134, झालावाड़ में 123, बांसवाड़ा में 120, बाड़मेर में 110, सवाई-माधोपुर में 106, करौली में 100, प्रतापगढ़ में 93, भरतपुर 90, जालौर और जैसलमेर में 65, गंगानगर 28 कोरोना मामले सामने आए।

बीकानेर जिले कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड 846 रोगी आए पॉजिटिव

बीकानेर में कोरोना संक्रमण के केसों में मंगलवार को बाढ़ आ गई जिसमे सुबह से लेकर शाम तक कोरोना ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए जमकर आंतक मचाया । जंहा पूरे दिन में कुल 846 पॉजिटिव सामने आए है । जिसकी पुष्टि करते हुए सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को 2976 सेंपल में से 846 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है साथ ही चार की आज कोविड से मौत भी हुई है । जागरूक जनता आमजन से अपील करता है कि इस वायरस की भयावता को समझे और कोविड गाइडलाइन की पालना करे । बता दे, आज सुबह की पहली भोर होते ही 464 पॉजिटिव सामने आए थे ऐसे में आशंका तेज हो गई थी कि आज शाम तक आंकड़ा 1000 तक चला जायेगा ठीक वैसा ही हुआ और देर शाम तक आंकड़ा 846 पर पहुंच गया । चिंता की बड़ी बात यह है कि कोविड रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ साथ इससे होने वाली मौतों के आंकड़ो को लेकर है । प्रशासन ने भी अपना पूरा जोर इस वायरस की चैन तोड़ने पर लगा दिया है । मंगलवार को कलेक्टर ने पूर्व सीएमएचओ डॉ. बी एल मीणा की सेवाएं बीकानेर लगाने के लिए जयपुर से आदेश करवाये । और राज्य सरकार ने बुधवार को डॉ बी एल मीणा को ज्वाइन करने के आदेश दिए है । ऐसे में उम्मीद जताई जा रही की डॉ. मीणा के आने के बाद कोरोना पर काबू पाने में बड़ी मदद मिलेगी । स्वास्थ्य विभाग ने 846 में से 840 की सूची जारी की है।