बीकानेर 09 दिसम्बर 2020। बीकानेर जिले में कोरोना का ग्राफ लगभग नियंत्रित होता जा रहा है। प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 20 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। केन्द्रीय व राज्य सरकार के निर्देशों अनुरूप बीकानेर में जांचें कम होने के साथ-साथ पाॅजिटिव की संख्या में भी भारी कमी आई है। जहां 3000 के आस-पास जांचें होती थी तब संक्रमित भी करीब 650 तक आये थे लेकिन अब जांचें 500 -700 के आस पास हो रही है तो पाॅजिटिव भी 20-30 के आस-पास आ रहे है। आज के पॉजिटिव की अभी तक सीएमचओ की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सुत्रों के अनुसार मंगलवार को बीकानेर में हुयी जांचों में से 765 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 20 कोरोना संक्रमित केस रिपोर्ट हुए है।मंगलवार को कुल 27 कोरोना पॉजिटिव केस आये थे। आज अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 28732 तक पहुंच गया है।

मेडिकल कॉलेज कि रिपोर्ट अनुसार बुधवार सुबह तक 307497 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें 275192 नेगेटिव रिपोर्ट हुए तथा 32305 पाॅजिटिव केस सामने आए। प्राप्त सूचना के अनुसार एसएआरआई में4 कोरोना पाॅजिटिव भर्ती है जिनमें 01 वेंटिलेटर पर, 03 बाईपाप पर है। एमसीएच ब्लाॅक में कुल 03 रोगी भर्ती है। एसएसबी में 16 रोगी है। आईसीयू में 12 तथा वार्ड में 04 रोगी भर्ती है। बीकानेर में शुरू की गयी इस डे-केयर ब्लॉक में 193 रोगियों को इलाज दिया गया व दिया जा रहा है 181 लोगों को छुटी दी जा चुकी है। पीबीएम अस्पताल में 5136 लोग भर्ती हुए। बीकानेर में पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई है। बीकानेर में आज तक 408 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 3975 लोगों को छु्ट्टी दे दी गई है। बीकानेर में अब कुल 12 जनें अस्थिर है।