– तिलक माथुर –
एक ओर जहां पूरा देश कोरोना वायरस से बचने के लिए जूझ रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी के दौरान मुसीबत की घड़ी में चांदी कूटने से बाज नहीं आ रहे। इन लुटेरों की मानवता मर गई है ? ऐसे लोगों को अब सबक सिखाने का वक़्त आ गया है। बहुत दिन हो गए ब्लॉग लिखे लेकिन आज अपने आपको रोक नहीं सका। लोग कहते थे कि चंदू चोर है उसके यहां से सामान मत खरीदना, मगर मैंने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया और उससे में आवश्यक सामान खरीदता रहा वो भी डिस्काउंट रेट पर। लेकिन हाल ही में उसकी दुकान से सेनेटाइजर, मास्क लेने गया तो हैरान रह गया कि वाकई चंदू चोर है। वह लोगों को ठग रहा था कीमत से डबल वसूल रहा था वो भी यह कहकर की स्टॉक खत्म हो रहा है लेना है तो लो। कुछ देर मैं यह तमाशा देखता रहा, जब खरीदने की मेरी बारी आई तो उसने मुझसे 10 रुपये कम देने को कहा जैसे वो मुझपर अहसान कर अपनी चोरी छिपाने का प्रयास कर रहा हो। मैंने उसे कहा कि बेईमानी से कमाए पैसे का क्या करेगा ? कही इस त्रासदी का शिकार उसी के परिवार से कोई सदस्य हो गया तो पैसा धरा रह जायेगा। मगर उस चोर के समझ में नहीं आई और वो कोरोना की आड़ में लोगों को ठगता रहा।

मैंने अब मानस बनाया है ऐसे चोर को सबक सिखाने का, कोई साथ दे या न दे कोई शिकायत करे या न करे मगर अब यह चोर लोगों को ठग नहीं सकेगा। इसका इलाज कोरोना के साथ होना लाजमी है और वो होकर रहेगा ! लोगों ने जानकारी दी कि यह जीएसटी, सेल टेक्स की चोरी करता आया है। इसको खरीदे गए समान का बिल देने की आदत नहीं, गलती से कोई बिल मांग ले तो ग्राहक से बत्तमीजी से पेश आता है। लोगों ने तो यहां तक बताया कि यह ब्रांडेड सामान तक नकली बेचता है। बहुत सा सामान तो यह बिना लाइसेंस बेचता है। एक ग्राहक ने तो कहा कि इसके बहीखातों की जांच की जाए तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है। लोगों को लूटते हुए गत वर्ष ही इसने एक नया शो रूम खोला है जहां भी यह लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहा। लोग कहते हैं कि यह कई सामान पर एमआरपी से अधिक रुपये वसूलता है। लेकिन शायद इसे पता नहीं कि एमआरपी से अधिक वसूलने पर सजा के रूप में जुर्माना और जेल का प्रावधान है। सूत्रों का कहना है कि इसने अधिकारियों से सेटिंग कर रखी है इसलिए इसके खिलाफ आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई। लेकिन बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी ! अब जल्द ही इसके दिन लदने वाले हैं, कुछ लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है देखते हैं कब तक बचता है, चंदू चोर की अब खेर नहीं। सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी ध्यान देना चाहिए और ऐसे चोरों को सबक सिखाना चाहिए जो राष्ट्रीय त्रासदी में भी भोली भाली जनता को लूट रहे हैं, तभी ये लोग सुधरेंगे और आमजन लुटने से बच सकेगा।