अनूप कुमार सैनी
रोहतक, । मिशन एकता समिति की प्रदेशाध्यक्ष कांता आलडिया ने कहा कि कोरोना की लडाई में पुलिस का योगदान अतुलनीय है। जिस प्रकार दिन रात अपनी जान की परवाह किए बगैर पुलिस कर्मी नाको पर तैनात है और लोगों की सुरक्षा करते है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज पुलिस प्रशासन के द्वारा ही हम अपने घरों में सुरक्षित है। यह बात उन्होंने बुधवार को शहर में जगह-जगह पर लगाए नाको पर तैनात पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए कही।
उन्होंने डीएसपी गोरखपाल राणा को पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर व मास्क भी दिए। साथ ही पुलिस प्रशासन की हर संभव मदद का आश्वसन भी दिया। कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग व मास्क लगाना जरूरी है। उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करने की अपील की। कांता आलडिय़ा ने आईआईएम के इंचार्ज हरिओम शर्मा को सराहनीय कार्य करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।