( सच्चिदानंद पारीक )
कोलकाता. कोरोना के संकट और लॉकडॉउन के बीच श्री हनुमान प्रभु का जन्मोत्सव मंगलवार को सूक्ष्म रुप से मनाया गया. मंदिरों के कपाट जरुर बंद रहे अथवा आंशिक रुप से खुले भी रहे तो भी एक दो व्यक्तियों की उपस्थिति में ही पूजा-अर्चना के सारे कार्यक्रम संपन्न हुए. राजाकटरा के श्री पंचमुंखी हनुमान मंदिर, सत्यनारायण पार्क एसी मार्केट के सामने श्री जबरेश्वर हनुमान मंदिर व नवाब लेन श्री बड़ा गणेश मंदिर के श्री संकटमोचन बाल हनुमान, कलाकार स्ट्रीट के श्री चार चौक हनुमानजी के साथ
आलु पोस्ता श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूरे विधि विधान के साथ भगवान की पूजा आरती तो की गई. मगर..भक्त लॉकडॉउन में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए नहीं दिखें।
भक्तों की भाव और श्रद्धा को देखते हुए इन मंदिरों के प्रबंधन कमेटियों की ओर से फेस बुक ऑफिसयल पेज, यू ट्यूब और साधनों के माध्यमों से लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई ताकि लोग घरों पर भी रहकर अपने आराध्य के उत्सव विशेष दर्शन का लाभ पा सके. पुजारी राजेशजी, श्री गोपालजी, लालजी, बागेशजी सहित अन्य मंदिरों के व्यस्थापकों ने भी माना कि नागरिक सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडॉउन का पालन करना जरुरी है ऐसे में लाइव की व्यवस्था कर भक्तों को आराध्य के दर्शन की सुविधा घर बैठे दी गई. इधर.. 60 ए, नलिनी सेठ रोड में सभी निवासियों ने मिलकर श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सुंदरकाण्ड के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया और पवनपुत्र हनुमान से प्रार्थना की कि वे सारे संसार को कोरोना के इस संकट से मुक्ति दिलाये।
इन सभी आयोजनों की खास बात यह रही कि भक्ति भावना के साथ सबने अपने आराध्य श्री हनुमान प्रभु का जन्मोत्सव तो मनाया पर पूरी जागरुकता के साथ सोशल डिस्टेंशिंग तथा सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए।