

नई दिल्ली,(दिनेश शर्मा “अधिकारी”)। देश के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सिक्किम राज्य की स्थापना दिवस पर रविवार 16 मई को शुभकामना संदेश प्रेषित कर राज्य वासियों को बधाई दी साथ ही कोरोना महामारी से बचाव और फैलाव को रोकने के लिए एहतियात बरतने के लिए सभी कदम उठाने के लिए कहा है। 1975 में आज के ही दिन सिक्किम भारत का 22वां राज्य बना था। सिक्किम के राज्यपाल गंगाप्रसाद ने इस अवसर पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य ने हमेशा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान किया है, चाहे यह जैविक मिशन के जरिए हो या एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल के माध्यम से। गंगाप्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से सिक्किम आत्मनिर्भर तथा महिला सशक्तिकरण और जनहित को प्राथमिकता देने वाला राज्य बनने के लिए प्रतिबद्ध है।
