“रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने कहा कि राजस्थान सरकार की तरफ से वैक्सीन निर्माता दोनों कंपनियों सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटक को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस दिया गया है. इसके तहत कोविशील्ड के 24,49,380 डोज और कोवैक्सीन के 6,04,340 डोज की डिलिवरी होगी’

– चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए इसके निर्माता कंपनियों को 100 करोड़ से ज्यादा की राशि एडवांस के रूप में दी है (फाइल फोट)

जयपुर। राजस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए सरकार द्वारा ऑर्डर दी गई वैक्सीन की डिलिवरी आज बुधवार से शुरू हो जाएगी।

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) ने बताया कि नौ जून को अलग-अलग खेप में लगभग 12.70 लाख वैक्सीन हमें मिलेगी. सरकार की तरफ से वैक्सीन निर्माता दोनों कंपनियों सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बायोटक (Bharat Biotech) को 100 करोड़ रुपये से ज्यादा एडवांस दिया गया है. इसके तहत कोविशील्ड के 24,49,380 डोज और कोवैक्सीन के 6,04,340 डोज की डिलिवरी होगी।

रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को अभी तक अलग-अलग खेप में लगभग 17,87,720 वैक्सीन डोज प्राप्त हो चुके हैं. बुधवार को लगभग 12.70 लाख वैक्सीन मिलेगी।

प्राप्त होने वाली वैक्सीन से प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक 1,83,67,940 वैक्सीन राजस्थान को दी है. इनमें से 2.15 लाख वैक्सीन हमने आर्मी और लगभग 1.79 करोड़ वैक्सीन जिलों में वितरित की गई है. उन्होंने कहा कि मिले वैक्सीन में से अब तक 1,76 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है।