बीकानेर/पूरे विश्वभर में फैली कोरोना नाम की आपदा से बचाव के लिये पूर्व पार्षद पति समाज सेवी हरीश चंद्र उर्फ हरि भाई नाम से मशहूर पेशे से बैग गद्दे कवर सिलाई के व्यापारी ने अपनी इच्छा से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्ररित होकर आम जनता के हित के लिए अपने कारखाने में दिनभर में मास्क बनाकर निःशुल्क अपनी सहयोगी समाज सेवी संस्थाओं जिनमें सावित्री बाई फुले महिला बाल विकास समिति के अध्यक्ष सत्यपाल लीलड़ कोषाध्यक्ष भंवर लाल देवड़ा तथा मेरा बीकानेर मेरा गौरव के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नये भारत संकल्प से सिद्धि नवभारत निर्माण महाभियान के जिला संयोजक त्रिलोक सिंह चौहान की टीम को दिये जिन्होंने जगह जगह राहगीरों व बीकानेर के समाज सेवी कार्यकर्ताओं को वितरण किये और पूर्व पार्षद पति हरि भाई ने बताया कि ये मुहिम जब तक देश का माहौल ठीक नही हो जाता निःशुल्क जारी रहेगी अगर कोई संस्था कपड़े की व्यवस्था कर इस पुण्य कार्य मे सहयोगी बनकर सेवा ले सकती है ये सेवा जनहित के लिये होगी जो आगे भी जारी रहेगी इसमें समाज सेवी भंवर लाल पाण्डे व चंदर प्रकाश गहलोत वार्ड नं 51इनके खाने पीने की व्यवस्था अपने घर से कर रहे हैं