पाली/पावा। जिले के तखतगढ़ कस्बे के बलाना गली निवासी किशोर भूरमल जैन ने कोरोना महामारी [ Corona Virus ] के बचाव व राहत को लेकर दक्षिण भारत के चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को 10 करोड़ की राशि भेंट की है। जैन ने तमिलनाडू को 3 करोड़, कनार्टक को 3 करोड़, आध्रप्रदेश को 3 करोड़ एवं तेलागांना राज्य को एक करोड़ की राशि सौंपी है।

दरअसल, पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड के तखतगढ़ निवासी भूरमल जैन ने 1954 में नेल्लूर पहुंचकर आभूषणों के प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। किशोर जैन के पिता भूरमल जैन का 1978 में निधन हो गया। किशोर जैन 1989 में नेल्लूर से चेन्नई चले गए। चेन्नई के कैथेड्रल रोड़ 1993 में अपना पहला प्रतिष्ठान खजाना ज्वेर्लस शो रूम खोला। पिता के साथ काम करते वक्त मिले अनुभव के बाद उक्त ज्वैलर्स को उत्तरोतर आगे बढ़ाया। किशोर जैन के भारत में 50 एवं दुबई में 5 शो रुम संचालित है। जैन ने कोरोना महामारी के बचाव को लेकर राहत दिलाने के लिए अपना खजाने का खजाना खोलते हुए दस करोड़ की राशि तीन राज्यों के मुख्यमंत्री को भेंट किए है।

इनका कहना है… कोरोना के प्रति जंग के लिए हर संभव सहयोग के लिए मुश्तैद हूं। आहत को राहत दिलाने में सबका अपना सहयोग अपेक्षित है। -किशोर जैन, खजाना ज्वैलर्स प्रबंधक, तखतगढ़ हाल चेन्नई।