रोहतक, 10 मई। कोरोना महामारी के कारण ग्रामीण जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है और राज्य सरकार अपने नागरिकों को कोई सहायता प्रदान करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। यह आरोप आज हरियाणा किसान कांग्रेस के वाईस चेयरमैन संदीप हुड्डा ने लगाते हुए कहा कि ईलाज तो दूर की बात गांवों में कोरोना वायरस की जांच तक नहीं हो पा रही है। नागरिक इस महामारी से बुरी तरह से जूझ रहे हैं और उनके कोरोना टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं। अगर टेस्ट हो भी जाते हैं तो उनकी रिर्पोट आने में एक सप्ताह से ज्यादा का समय लग रहा है। संदीप हुड्डा ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार नागरिकों की सुध लेकर उन्हें जल्द से जल्द राहत प्रदान करे।

संदीप हुड्डा ने कहा कि हस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं तथा अस्पतालों में मरीज ऑक्सीजन तथा जरूरी दवाईयों की कमी से बुरी तरह जूझ रहे हैं। एबूंलेंस चालक मनमर्जी के रेट लगाकर लोगों को लूटने में लगे हुए हैं। सरकार का कोई दबाव हेल्थ सेक्टर पर नहीं होने से निजी हस्पताल मरीजों को मनमाने दाम लगाकर लूट रहे हैं। जिससे आम आदमी की हालत और अधिक बिगड़ रही है।
संदीप हुड्डा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए चलाया गया वैक्सीनेशन अभियान भी दवाओं की कमी के कारण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। लॉकडाऊन लगने से जनता के समक्ष रोजी-रोटी का संकट भी आन खड़ा हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की कि जब तक लॉकडाऊन रहता है तब तक सभी के बिजली बिल, पानी बिल आदि माफ किये जाने चाहियें ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा शिक्षण संस्थाओं व हस्पतालों पर भी न्यूनतम दाम तय करने चाहियें।
वाईस चेयरमैन ने कहा कि लॉकडाऊन की वजह से प्रदेश में कालाबाजारी काफी बढ़ गई है। फल व सब्जियों के रेट आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में सरकार रोजाना तेल के दाम बढ़ाकर लोगों का दीवाला निकालने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कालाबाजारी रोकना सरकार का काम है और सरकार इस मोर्चे पर भी पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि वे तुरन्त इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए नागरिकों को राहत देने वाली घोषणायें करें।