-इनेलो सुप्रीमों के निर्देश पर कोरोना से बचाव में जुटे डाक्टर, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी व मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित
हर्षित सैनी
रोहतक, 20 अप्रैल। इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निर्देश पर कोरोना महामारी से बचाव में जुटे डाक्टर, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी, मीडिया कर्मियों को इनेलो नेताओं ने सम्मानित किया। सोमवार को इनेलो जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह मायना, प्रवक्ता कृष्ण कौशिक, युवा जिलाध्यक्ष एवं जिला पार्षद जेपी भाली, हल्का अध्यक्ष कलानौर डॉ. नफे सिंह लाहली तथा महिला विंग की जिलाध्यक्ष सुशीला राणा के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने शहर में अलग अलग स्थानों पर सैनेटाइजर व मास्क भी वितरित किए।

जिलाध्यक्ष बलवंत मायना ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए जिस प्रकार इन यौद्धाओं की अग्रणी भूमिका रही है, जितनी सराहना की जाए उतना कम है।
प्रवक्ता कृष्ण कौशिक ने कहा कि कोरोना महामारी पूरे विश्व में फैल चुकी है और इसका एकमात्र बचाव सोशल डिस्टेंसिंग है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिले के लोगों ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन कर इस महामारी को रोकने में अग्रणीय भूमिका अदा की है, वह अपने आप में मिसाल है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी भूमिका मीडिया जगत की रही है, जिन्होंने दिन रात मेहनत कर लोगों को इस महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया है व समय समय पर सही जानकारी उपलब्ध करा लोगों को भ्रमित होने से बचाया है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस तरह से अन्य कर्मचारियों को रिस्क कवर में शामिल किया गया है, उसी तरह मीडिया कर्मियों को भी रिस्क कवर 50 लाख किया जाए।
उन्होंने कहा कि मीडिया कर्मियों को पीपीई कीट भी उपलब्ध कराई जाए ताकि वे कोरोना जैसी महामारी से स्वयं को भी बचा सके। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेन्द्र कादियान, दलबीर राणा, सुनीता नांदल, विजय लता, सतबीर सिंह सहरावत, युवा नेता पुनित मायना, रोहित एडवोकेट, मनीष कौशिक, श्वेता राठी एडवोकेट प्रमुख रूप से मौजूद थे।