सीकर, 27 अप्रैल :- जिले में कोरोना वायरस महामारी समय जिले के होस्पिटलों में खून की बङी कमी को देखते हुए कांग्रेस सेवादल द्वारा रक्तदान महादान जनता जागरूक अभियान के तहत स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।


कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया की कोरोना के कारण होस्पिटलों मे जरुरतमंद पीड़ितों के लिए खुन की सबसे बङी कमी को देखते हुए आमजन जनता में रक्तदान करने का एक जागरूक अभियान चलाया है। इस रक्तदान महादान जागरूक अभियान के तहत ही सेवादल योद्धाओं द्वारा दिनांक 27 अप्रैल से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर कल्याण होस्पिटल के ब्लड बैंक मे आयोजित होगा तथा प्रतिदिन 5 व्यक्तियों द्वारा ही स्वेच्छिक रक्तदान किया जायेगा जिनका समय 10 बजे से 1 बजे तक होगा। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालो के प्रतिदिन प्रशासन द्वारा पास बनाया जायेगा तथा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान करने भाग ले सकता।


स्वेच्छिक रक्तदान करने वाले कोरोना योद्धाओं का नाम तथा समय दिनांक
27 अप्रैल, रक्तदाता
1) नरेन्द्र बाटङ
2) एडवोकेट सुरेश भास्कर (घस्सु)
3) इसाक सांखला (बठोठ)
4)एडवोकेट हरफुल खीचङ (खुङी/फतेहपुर)
5) इस्लामूद्दीन खोखर (नेछवा)
28, अप्रैल रक्तदाता
1) जितु डोटासरा (रीणु)
2) राजेश बाटङ (बाटङानाऊ)
3) वीरु शर्मा (पाटोदा)
4) पंचायत समिति सदस्य कैलाश शर्मा (कुमास जागीर)
5) पूर्व सरपंच कुलदीप बाटङ (बाटङानाऊ)
29 अप्रैल, रक्तदाता
1) रामनिवास लाम्बा (गाङोदा)
2) रामचन्द्र मान (सुतोद)
3) बृजलाल जाखङ (सुतोद)
4) राकेश जेवली (जेवली)
5) सरपंच रणजीत गोदारा (सुतोद)
30 अप्रैल, रक्तदाता
1) भंवर सिंह बाटङ (बाटङानाऊ)
2) नरेन्द्र सिंह बाटङ (बाटङानाऊ)
3) सदाम खां (नेछवा)
4) जितु भोजासर (भोजासर बङा)
5) विजयपाल महला (खुङी बङी)
__
