– ” मी लॉर्ड ऑक्सीजन नहीं मिली तो मर जाएंगे वकील ” इतना कहते ही हाई कोर्ट में फफक कर रो पड़े दिल्ली स्टेट बार काउंसिल चेयरमैन गुप्ता
नई दिल्ली, (दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। देश में कोरोना से हालात दिनों दिन डरावने होते जा रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन व सीनियर वकील रमेश गुप्ता फफक पड़े। उन्होंने रोते हुए कोर्ट को बताया कि उनके पास कई संक्रमित सदस्यों के फोन आ रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिले तो वो मर जाएंगे। वहीं उनके सवाल पर कोर्ट ने कहा कि हम आपका दर्द समझ सकते हैं। कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि ऐसे दिन आएंगे।
” कोर्ट से मांगा अलग अस्पताल ”
एडवोकेट रमेश गुप्ता ने कोर्ट से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि बार काउंसिल के सदस्यों के लिए एक अस्पताल की व्यवस्था की जाए। जिसमें आईसीयू बेड की सुविधा हो। उन्होंने कोर्ट को बताया कि हालात इतने बिगड़े हुए हैं कि लोग ऑक्सीजन की कमीं और मेडिकल सुविधाओं के बिना दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कोर्टे से ये भी कहा कि वो इन बातों में नहीं पड़ना चाहते कि ये गलती किसकी है। लेकिन वो जानना चाहते हैं कि इस कार्य में सेना को शामिल क्यों नहीं किया जा सकता है।
“” कोर्ट ने कहा जंग है ये कोरोना के खिलाफ “”
कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली एक एजेंसी ने कहा कि उनके मालिक कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में उनकी कंपनी पूरा सहयोग कर रही है। वहीं उनकी बात पर कोर्ट ने कहा कि ये लड़ाई नहीं जंग है।
” उत्तर प्रदेश के सीएम ने दी कोरोना को मात ”
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 दिन में कोरोना को मात दी है। उन्होंनें ट्वीट कर नेगेटिव होनें की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ”आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना नेगेटिव हो गया हूं।