– एसडीएम दिलीपसिंह राठोड़ की जनता से अपील
-कही लापरवाही भारी नही पड़ जाए

– प्रशासन और पुलिस का सहयोग करे
– मास्क पहनकर निकले और सोशल डिस्टेंस का पालन करे
पुष्कर – अनिल सर उपखड़ अधिकारी दिलीपसिंह राठोड़ ने पुष्कर उपखण्ड के लोगो से अनलॉक डाउन 2 में ज्यादा सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है ।राठोड़ ने कहा कि पुष्करवासियो ने जिस अनुशासन के साथ चारो लाक डाउन व अनलॉक 1 की पालना की है वही कारण है कि आज पुष्कर उपखण्ड में एक भी कोरोना संक्रमित नही है लेकिन अनलॉक 2 में लोगो की लापरवाहीया सामने आ रही है अभी कोरोना महामारी खत्म नही हुई है इसलिए लापरवाही नही बरते जिस तरह गत एक सप्ताह में पुष्कर उपखण्ड में कोरोना पोजिटिव आने लग गए है इससे लोगो को सबक लेना होगा और सावधानिया बरतनी होगी थोड़ी सी लापरवाही हमारे लिए घातक हो सकती है इसलिए पुष्कर सहित आस पास के क्षेत्रो के लोग कोरोना महामारी से बचने के लिए सर्तक रहे सावधानिया बरते।उन्होंने चेताया कि पुष्कर के लोगो की असली परीक्षा का समय अब शुरू हुआ है अतः अभी कोरोना खत्म नही हुआ लोग किसी भी तरह की लापरवाही बरते सतर्क रहें क्योंकि अनलॉक डाउन 2 में थोड़ी सी असावधानी हमारे तीन महीने के त्याग और तपस्या पर पानी फेर सकती है ।

राठोड़ ने लोगो से अपील की है कि कोई भी बिना मास्क घर से बाहर नही निकले, कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखे और बिना काम घर के बाहर नही निकले विशेषकर प्रयास करे कि बच्चे,बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं अति आवश्यक हो तो ही बाहर आये ।राठोड़ ने बताया कि लगभग एक माह से प्रवासी श्रमिक लगातार आ रहे है और सूचना मिलते ही उन्हें कवारेटाइन कर पुल सेम्पलिंग की जा रही है ।उन्होंने कहा कि अब बिना मास्क लगाकर घूमने वाले ओर सोशल डिस्टेंस की अवेहलना करने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है इसलिए सभी घरो से निकले तो मास्क लगाकर घूमे ओर सोशल डिस्टेंस का पालन करे।