-ग्रीन ऑरेंज जॉन में लॉक डाउन खोलने ले व्यापार उधोग मंडल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
बीकानेर -ओम एक्सप्रेस- व्यापार उधोग मंडल( बीकानेर) के अध्यक्ष जुगल राठी व सचिव वीरेंद्र किराडू ने श्रीमान अशोक जी गहलोत,मुख्यमंत्री,राजस्थान सरकार, जयपुर को पत्र लिखकर ग्रीन ऑरेंज जॉन में लॉक डाउन खोलने की गुहार लगाई है।कहा गया है कि महसूस हो रहा है कि कोरोना अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। इसी के साथ ही जीना पड़ेगा साथ ही जो मंझले एवं छोटे दुकानदार हैं इस आर्थिक मंदी को देखते हुए इसका सामना नहीं कर पाएंगे। वे इस भयंकरं मंदी से संकट में चले जाएंगे। इन्हें कोरोना मारे या ना मारे लेकिन सदी की इस विकराल मंदी से मर जाएंगे। आज की तारीख में इंडस्ट्रियल लेबर हो या दिहाड़ी मजदूर , उनको यदि रोजगार नहीं मिला तो आने वाले टाइम इन लोगों के भूखे मर जाने की आशंका है।
अभी जो लैबर कोरोना का सामना कर पा रही हैं धीरे-धीरे वह भी नहीं कर पाएंगे ऐसे में दोहरी मार मरेंगे। आर्थिक व कोरोना महामारी दोनों की चपेट में आ जाएंगे। इसलिए आपसे आग्रह है कि ग्रीन और ऑरेंज जोन में काॅमर्शियल गतिविधियों को अनुमति देकर राहत प्रदान करें। आपसे एक और आग्रह है कि मजदूरों की आवाजाही पर तत्काल रोक लगा दी जाए ताकि औद्योगिक इकाइयों को मजदूरों की कमी का सामना ना करना पड़े।
बीकानेर व्यापार उधोग मंडल ने सुझाव यह में कहा कि बाजार में ऑड इवन नंबर प्रणाली अपनाते हुए अलग-अलग सेगमेंट के व्यापार को अलग-अलग एरिया के बाजार में दुकानें खोली जाए।
यानि जरूरी वस्तुओं के साथ दो दिन कपड़ा गारमेंट्स की दुकानें, फिर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सेगमेंट की दुकानें खोली जाए। इस प्रकार वार के अनुसार विभिन्न सेगमेंट की दुकानें खोली जाएगी तो बाजार में भीड़ भी नहीं होगी और लॉक डाउन के नियमों की भी पालना हो जाएगी। साथ ही ग्राहकों व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।पत्र में कहा गया कि राजस्थान सरकार कोरोना से बेहद योजनाबद्ध ढंग से मुकाबला कर रही है, लेकिन हमें आर्थिक मोर्चे पर भी सफल होना होगा इसलिए आपसे एक बार फिर से आग्रह करते हैं कि प्रदेश में रेड जोन को छोड़कर ऑरेंज व ग्रीन जोन में लॉक डाउन को खोलकर व्यावसायिक गतिविधियों को अनुमति देने की गुहार लगाई है।