बीकानेर ,( ओम एक्सप्रेस )| ट्रोमा सेंटर के सीएमओ डॉ.एल.के.कपिल का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ट्रोमा सेंटर के प्रभारी डॉ.बी.एल.खजोटिया ने कहा कि डॉ.कपिल सेवाभावी, निष्ठावान, कार्य के प्रति समर्पित शांत स्वभाव के डॉक्टर है जिन्होनें बहुत कम समय में अपने हूनर से सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि समाजसेवी श्योदानसिंह ने कहा कि मैनें डॉ.कपिल का नाम बहुत सुना, इनकी सेवाएं भी काबिले तारीफ़ है । बीकानेर के ट्रोमा सेंटर के आप एक प्रतिष्ठित आलोक स्तम्भ हैं । इस क्षेत्र में आपकी सूझ-बूझ और गहरी पैठ से रोगों के इलाज में सफलता से सभी रोगी आपके कायल हैं । माने हुए कथाकार, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजक अशफाक कादरी ने कहा कि डॉ.एल.के.कपिल सकारात्मक सोच, बहुत सुलझे विचारों के सहृदयी डॉक्टर हैं ।
आपने अपने यशस्वी जीवन में जो उपलब्धियां अर्जित की उन पर समाज गर्व कर सकता है । कवि-कथाकार और शब्दरंग के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने अपनी गजल “जिन्दगी के मर्म को अब तक समझ पाया नहीं, आधा जीवन जी लिया पर हाथ कुछ आया नहीं” सुनाकर डॉ.कपिल के बहुआयामी, चुम्बकीय और कीर्तिधवल व्यक्तित्व की बात करते हुए उन्हें समाज के लिए अजस्र प्रेरणा स्त्रोत बताया । इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े शायर-पत्रकार डॉ.नासिर जैदी, फिल्मकार मंजूर अली चांदवानी ने डॉ.कपिल के व्यक्तित्व-कृतित्व पर बात की । मुख्य अतिथि समाजसेवी श्योदानसिंह और प्रभारी डॉ.बी.एल.खजोटिया, अशफाक कादरी, राजाराम स्वर्णकार, नासिर जैदी ने माला, शोल, साहित्य अर्पित कर डॉ.एल.के.कपिल के कार्यों का सम्मान किया । कार्यक्रम से पूर्व पी बी एम् के अधीक्षक डॉ.परमेंद्र सिरोही, कार्डियोलोजी के डॉ.देवेन्द्र अग्रवाल, बी.एल.चौपडा, नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट अनिता फ्लोरेंश, नर्सिंग सुपरवाइजर सुभाष, नर्सिंग स्टाफ आदि ने भी डॉ.कपिल का सम्मान किया । सभी के प्रति आभार खत्री-मोदी समाज के दिनेश मोदी ने ज्ञापित किया।