

अनूप कुमार सैनी
चंडीगढ़ । कोरोना महामारी में राहत के लिए भारतीय नौसेना के एक शहीद सब लेफ्टिनेंट का परिवार आगे आया है। शनिवार को चंडीगढ़ स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर शहीद सब लेफ्टिनेंट अतुल कुमार पवार के पिता व उनके भाई पंकज पवार डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिले। इस दौरान उन्होंने शहीद सब लेफ्टिनेंट की एक माह की पेंशन मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में दान देने के लिए दी। इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पूर्व विधायक राजदीप फोगाट, प्रदेश प्रवक्ता दिलबाग नैन आदि मौजूद रहे।


शहीद के भाई पंकज पवार ने बताया कि शहीद सब लेफ्टिनेंट अतुल कुमार पवार मरणोपरांत अंगदान देने वाले पहले भारतीय नौसेना के अफसर थे। उन्होंने कहा कि अपने भाई की याद में आज उनके परिवार ने कोरोना राहत कोष में एक माह की पेंशन दी है।
