प्रशांत कुमार /सुपौल(ओम एक्सप्रेस ब्यूरो)

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर अवस्थित एसएसबी 45 वीं बटालियन के चेक पोस्ट शैलेशपुर और महावीर चौक चेक पोस्ट पर बनाये गए कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल जांच शिविर जिसका निरीक्षण करने पहुंचे छातापुर बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू पहले उन्होंने एसएसबी चेक पोस्ट शैलेशपुर मेडिकल शिविर का निरक्षण किया।जहां उन्होंने देखा कि शिविर में एक भी डॉक्टर ना ही एएनएम उपस्थित थे जिसको लेकर विधायक ने मोबाइल से सुपौल सीएस को जानकारी दिया और कार्यवाही करने की बात कही फिर उन्होंने दूसरी जगह बने महावीर चौक स्थित पूर्वी तटबंध एसएसबी चेकपोस्ट के सामने बने मेडिकल शिविर का निरक्षण किया। जहां केवल एक डॉक्टर ही उपस्थित थे जिनसे पूछताछ के क्रम में विधायक ने आने जाने वाले लोगों के बारे में गहन पूछताछ की।

बांध पर बने कैम्प में डॉ जीडी गिरी ने विधायक से कहा कि जो लोग नेपाल से आते हैं उनका स्वास्थ्य जांच संबंधित जैसे सर्दी खांसी और बुखार के बारे में पूछ कर उनका डायरी मेंटेनेंस किया जाता है और उन्हें जाने दिया जाता है लेकिन विभागीय एक भी संसाधन नहीं होने के कारण हम उन्हें सही से जांच नहीं कर पाते हैं ।जिसके बाद विधायक बसंतपुर पीएससी भीमनगर पहुंचे और उन्होंने पीएसी के सभी वार्डों को बारीकी से निरीक्षण करते हुए परिसर को देखा और डॉक्टर से रखरखाव और विधि व्यवस्था के बारे में गहन पूछताछ की और यहां के दवा और संसाधनों के बारे में भी जाना।जहां डॉक्टर इमरान ने उन्हें थर्मामीटर और बीपी मशीन नहीं होने की बात कही जिसके बाद क्षेत्रीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने बसंतपुर पीएससी प्रभारी सह पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी से मोबाइल पर बात की और उन्होंने कोरोना वायरस के शिविर में डॉ नहीं होने और संसाधनों के बारे के अभाव पर फटकार लगाई।
जिसके बाद विधायक ने कार्रवाई करने की बात कही और सोमवार के सुबह से ही नेपाल से आने और जाने वाले हर लोगों की बारीकी से जांच करने के लिए बात कही।इस मौके पर भीमनगर मुखिया सुधीर कुमार सिंह, व्यवसाई प्रकाश शाह, के अलावे सेकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।