– पुलिस और प्रशासन की चाक चोबन्द व्यवस्था के बीच अजमेर शहर के बाजार बंद। – सडक़ों पर पसरा सन्नाटा
-मेडिकल शॉप और डेयरी की दुकानें खुली हैं


अजमेर(राज.) अनिल सर
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अजमेर शहर के बाजारो पर असर नजर आया। रविवार को जनता कफ्र्यू शुरू हो चुका है।

सुबह लोग अपने आवश्यक कामकाज के लिए वाहनों पर निकले और घर लौट रहे हैं.। अलबत्ता मेडिकल शॉप और डेयरी की दुकानें खुली हैं।पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया है। सुबह से शहर के बाजारों में इसका असर दिख रहा है। शास्त्री नगर, लोहागल रोड, पुलिस लाइन, वैशाली नगर इलाके में अधिकांश दुकानें बंद हैं।

अंदरूनी इलाकों में केवल परचूनी की दुकान, दूध डेयरी, सब्जी विक्रेता ही दिखाई दिए हैं। शहर की धडकऩ कहे जाने वाले नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, स्टेशन रोड इलाकों में दुकानों के शटर नहीं खुले हैं। व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारी सोशल मीडिया पर बंद को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।

नगरा, बिहारीगंज, नसीराबाद रोड, आदर्श नगर, श्रीनगर रोड, मेयो लिंक रोड, फायसागर इलाके में भी कमोबेश यही हाल दिखा है।

अंदरकोट में दुकानें बंद
दरगाह के अंदरकोट इलाके में अलसुबह तक कुछ दुकानें खुली। लेकिन पुलिस और व्यापारिक एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दुकानें बंद करने का आह्वान किया है।

लोगों ने स्वत: जिम्मेदारी समझते हुए कई छोटी-बड़ी दुकानें बंद करना शुरू किया है।हालांकि घरों में संचालित दुकानें यथावत संचालित हैं। दरगाह बाजार-धानमंडी, नला बाजार में भी कई दुकानों के शटर नहीं खुले हैं।

मेडिकल शॉप, डेयरी पर सुबह से भीड़ लगी हुई है। कॉलोनियों-मोहल्लों की दुकानों पर लोग दाल, चावल, आटा, शक्कर, चाय और आवश्यक सामग्री खरीद रहे हैं।

कई दुकानों पर स्टॉक भी खत्म हो चुका है दवा की दुकानों पर भी लोगों ने खांसी, जुखाम, बुखार, सिरदर्द की दवा, सेनिटाइजर, मास्क खरीदे हैं।जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा और पुलिस अधीक्षक अजमेर शहर सहित जिले भर पर पैनी नजर रखे हुए है।