जयपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के फैलते संक्रमण के बीच बुधवार को 4 और नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें तीन पॉजिटिव केस भीलवाड़ा और एक जोधपुर में पाया गया है। जोधपुर में पॉजिटिव पाई गई महिला मुबंई से ट्रेन के जरिये जोधपुर आई थीं।चार नए पाए गए पॉजिटिव मरीजों में दो मेडिकल स्टाफ हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 हो चुकी है इनमें से 16 भीलवाड़ा के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भीलवाड़ा में पॉजिटिव पाए गए दो मरीज मेडिकल स्टाफ हैं, जबकि तीसरे मरीज ने वहां कोरोना संक्रमित डॉक्टर से अपना इलाज कराया था. इलाज करने वाला डॉक्टर कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव घोषित हुआ था।
उसका खुद का इलाज चल रहा है. वहीं, जोधपुर में एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. यह महिला हाल ही में ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में मुंबई से जोधपुर आई थी. इस कोच में अन्य पॉजिटिव केस होने की बात भी सामने आई है
जोधपुर की महिला के पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद उनके परिजनों को भी एम्स में भर्ती कराया जा रहा है. युवती जहां रह रही थीं, उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।