बीरमाना। कोरोना वायरस आज एक वैश्विक महामारी बन चुकी है अगर हमें अपना बचाव करना है तो अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी होगी और प्रशासन के निर्देशों का पालन करना होगा यह बात आज आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ दीपक वर्मा ने कहीं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ के होमियोपैथिक चिकित्सक डॉक्टर दीपक वर्मा ने बताया कि होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग निदेशालय जयपुर की आदेशानुसार जो कोरोना वारियर्स कंट्रोल रूम, कॉरिन्टाइन सेंटर और अन्य विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आरसैनिक एल्बम थर्टी की तीन खुराक 24 घंटे के अंतराल से 3 दिन तक लेनी है।

डॉ वर्मा ने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरमाना के आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रदीप कुमार को मालेर, पदमपुरा और गोपालसर क्षेत्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा वितरण के लिए दी और बीएलओ सुपरवाइजर गौरीशंकर सरस्वा को हरदासवाली एवं बीरमाना में होम्योपैथिक दवा वितरण करने के लिए सौपी। इस अवसर पर एनसीडी काउंसलर दीपक शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों में जागरूकता की कमी है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सोशल डिस्टेंस के महत्व को समझाना होगा और लोक डाउन का सख्ती से पालन करने के लिए प्रेरित करना होगा। अगर हम ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने में सफल हो जाते हैं तो हम कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में भी कामयाब हो जाएंगे। घरों में रहते हुए भी लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी चाहिए और अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुखाम, बुखार, सर में दर्द और सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत राजकीय चिकित्सालय में आकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर प्रदीप कुमार, स्टाफ नर्स द्वितीय सुमित्रा, निर्मल कोर, एएनएम विमला रानी, फार्मासिस्ट सोना कटारिया, बीएलओ सुपरवाइजर गोरी शंकर सरस्वा आदि उपस्थित थे।