बीकानेर।शनिवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 92 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा। कुल 12 स्थानों पर आउटरीच शिविर लगाकर अधिकाधिक कोविड टीकाकरण का प्रयास किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सामाजिक संस्था राजीव यूथ क्लब के सौजन्य से जनेश्वर भवन, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 बड़ा बाजार, पाराशर भवन जस्सूसर गेट, अरविंद बाल मंदिर विद्यालय, विश्वकर्मा पंचायत भवन सुथारों की बड़ी गुवाड़, विवेक बाल निकेतन विद्यालय, बंगला नगर हनुमान मंदिर, श्रीरामसर रामदेव जी मंदिर व मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर 8 के सामुदायिक भवन में आउटरीच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब शार्दुल गंज, ग्रामीण हाट जय नारायण व्यास कॉलोनी व साधु बासवानी सेंटर रथखाना कॉलोनी में भी आउटरीच होगा।

दूसरी ओर बीकानेर व्यपार उधोग मंडल ने लगया भव्य कैम्प
रघुराज सिंह राठौड़ अध्यक्ष बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने बताया कि मॉडर्न मार्केट परिसर में निशुल्क टीकाकरण 10 अप्रैल 2021 वार शनिवार को सुबह शुरू कर दिया गया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गयी कि कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध नहीं है इस लिए एक बार इसको स्थगित करने की बात हुई बाद में विभाग ने व्यवस्था होने पर शिवर की मंजूरी दे दी । अतः 10 अप्रैल 2021 को निशुल्क टीकाकरण शिविर को आज किया जा रहा रहा है।