जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन व ए आर एल इन्फ्राटेक लिमिटेड द्वारा दीपावली के पर्व के उपलक्ष्य पर दिनांक 22 नवंबर रविवार को सांय 8.30 से 10 बजे तक फेस बुक पर वर्चुअल हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन “वाह जी वाह एक शाम करोना योद्धाओं के नाम” का आयोजन किया जा रहा है।

रोटरी सिटीजन के अध्यक्ष प्रमोद जैन व कार्यक्रम अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा ने बताया कि भारत के के ख्यातिलब्ध कवि सुरेंद्र शर्मा,अशोक जैमिनी,सुरेश अलबेला, एकेश पार्थ अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। कार्यक्रम संचालन अंकित खंडेलवाल करेंगे।

कार्यक्रम के सहयोगी पार्टनर राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन,एसएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन, जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन, फोर्टी राजस्थान,जयपुर जिला वैश्य फेडरेशन सेंट्रल,जयपुर क्लब, जय क्लब,फोर्टिस हॉस्पिटल है।