जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत जमवारामगढ ब्लाक के ग्राम चैनपुरा एवं रूपबास में 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाव और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा विकसित बाल रक्षा किट वितरण शिविर का आयोजन किया गया। अभियान की सयोंजक डॉ. निशा ओझा ने बताया कि शिविर में 200 बालकों को बाल रक्षा किट का निःशुल्क वितरण किया गया एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई ।शिविर में सह- आचार्य डॉ. सुमन शर्मा, डॉ. राकेश नागर, सहायक आचार्य डॉ. ब्रह्म दत्त शर्मा एवं पी. जी. अध्येता डॉ राज कुमार, डॉ. किशन गोपाल चौधरी द्वारा अपनी सेवाएँ दी गई। शिविर समापन पर ग्रामवासियों द्वारा डॉ. निशा ओझा को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।