– बीकानेर में 305 कोरोना पॉजिटिव केस मिले बीकानेर 11 नवम्बर 2020। जिले मे कोरोना महामारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिनों दिन कोरोना के आंकडे बढ़ते जा रहे है। बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट में बीकानेर में 305 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर, गंगाशहर, उपनी, नोखा, कोलायत सहित अनेक ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित केस सामने आए है। शहर में अभी त्यौहारी सीजन चल रहा है। इससे बाजारों में भारी भीड़ जमा हो रही है। इस भीड़ में आमजन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करने में लापरवाही बरत रहे है जिससे बीकानेर में कोरोना की चैन नहीं टूटी रही है। बल्कि बीकानेर में बड़ी संख्या में रोजाना कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आ रहे है। हालांकि जिला प्रशासन ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कड़े निर्देश दिए है लेकिन वे केवल मात्र निर्देश के और कुछ नहीं है। बाजारों में दुकानदारों से लेकर ग्राहक तक सभी बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ जाएंगे। सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने बुधवार को 175 कोरोना मरीज मिलने की घोषणा की है और बताया कि बीकानेर में बुधवार को 1578 जनों के सैम्पलों की जांच हुई है। बीकानेर में अब तक कुल आंकड़े 25383 तक पहुंच गए है।