बिहार(सुपौल)ओम एक्सप्रेस ब्यूरों-

कोविड-19 जनित राष्ट्रीय आपदा से निपटने के उदेश्य से 21 दिवसीय सम्पूर्ण लॉक डाउन के वजह से गरीबों के बीच उत्पन्न भोजन संकट को देखते हुए लोरिक इंटरनेशनल क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने 05 अप्रैल से सुपौल प्रखंड अंतर्गत लोरिकधाम में लंगर चलाने का निर्णय लिया है! कहा कि कोरोना वायरस व लॉक डाउन के कारण श्रमिक परिवार के बीच भोजन का संकट होने लगी है! लंगर में सरकारी दिशा-निर्देश के साथ सोशल डिस्टेंस व स्वच्छता का पूर्णरूपेण ध्यान रखी जाएगी! लोरिकधाम के गरीबों को चिंहित कर क्लब सदस्यों द्वारा भोजन घर-घर पहुचाई जाएगी!

इस दौरान सेनिटेशन, मास्क व साबुन का भी वितरण किया जाएगा! आम-आवाम को स्वच्छता के प्रति जागरूक और सरकार व जिला प्रशसन सुपौल के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने का अनुरोध जाएगा! क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने कहा कि जिन्दगी में पहली बार एसी मुसीबत आई है! जिसमें घर में रहने वाला जीतेगा और सतर्कता के साथ भद्दा मजाक करने वाला हारेगा! दुःख है कि बिना तैयारी के माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा लॉक डाउन के निर्णय के कारण बिहार के बाहर मेहनत, मजदूरी करने वाले श्रमिक बेरोजगार हो गया है! मकान किराया और खाने लायक पैसा ना होने की स्थिति में लोग अपने गाँव की तरफ लौटने की कोशिश में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं! श्रमिक जहाँ के तहाँ फसे हुए है! ये सब भारत सरकार के लापरवाही और कोरोना को हल्के में लेने के कारण हुई है! डॉ. कुमार ने कहा कि भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लॉक डाउन हुई है! जिसके कारण भारत की आत्मा “ग्रामीण श्रमिक” दर-दर भटक रही है! देश की उन्नति में मजदुर की अहम भूमिका है! फिर भी हजारों मजदुर जीवन और मौत के बीच जूझ रही है! भारतीय मजदुर दो वक्त की रोटी और अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं!

गरीबों के लिए समुचित व्यवस्था करे सरकार, तभी हम जीत पाएँगे कोरोना जंग! उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा मजदूरों को मुर्गा बनाने तथा पशुओं की तरह इक्कठा कर सामूहिक केमिकल स्नान कराने की घटना गरीबों के साथ भद्दा मजाक और शर्मनाक घटना है! कहा कि लॉक डाउन का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नजरंदाज कर दल-बल के साथ अयोध्या में पूजा-अर्चना करना कहीं से भी उचित नहीं है! संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति जब सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हैं तो आम आदमी से क्या उम्मीद की जा सकती है! हालांकि जिला प्रशसन व पुलिस प्रशासन के तत्परता के कारण लॉक डाउन जिला में पूर्ण रूपेण सफल है! सरकार ससमय नहीं चैते तो भुखमरी के कारण देश में गृह युद्ध होगी! इंसान बीमारी से कम और भूख से अधिक मरेंगे!